Tax Jankari
Tax Jankari – Income Tax and GST Rules in Hindi
एक हिंदी टैक्स ब्लॉग है जो आपको Income tax & gst Knowledge in Hindi में उपलब्ध कराता है। आज सभी के लिए इनकम टैक्स Common Word बन गया है लेकिन अधिकतर लोगो को Income Tax और जीएसटी की जानकारी नहीं है जिस वजह से वे छोटे – छोटे कामों के लिए भी दूसरे पर निर्भर रहते है।
taxjankari.com का उद्देश्य यह है भारत में अधिक से अधिक लोगो को इनकम टैक्स की जानकारी हो। आज हम सभी कामों में इंटरनेट का इस्तेमाल करने लग गए है और जब इंटरनेट पर इनकम टैक्स के बारे सर्च करते है तो अधिकतर वेबसाइट इंग्लिश में ही मिलती है जो इनकम टैक्स की अच्छी जानकारी प्रदान करती है। लेकिन ये वेबसाइट आपको Income Tax & gst knowledge In Hindi में प्रदान करती है।
Tax Jankari उन सभी के लिए है जो Income Tax knowledge In Hindi में चाहते है और टैक्स को अच्छे तरीके से जानना चाहते है। यदि आपको कोई टैक्स से सम्बंधित सवाल है तो वो भी आप यहाँ पूछ सकते है। और अगर आप के कोई Suggestion / query है तो आप हमें cavirendrabarwar@gmail.com पर मेल कर सकते है। आप इस वेबसाइट को सब्सक्राइब भी कर सकते है जिससे जब भी कोई नया आर्टिकल पब्लिश होगा तो आपको मेल द्वारा सूचित कर दिया जायेगा।
यह वेबसाइट विरेन्द्र बरवड़ द्वारा संचालित की जाती है। विरेन्द्र बरवड़ एक टैक्स सलाहकार है जो पिछले कई वर्षो से लोगो को टैक्स से सम्बंधित सेवायें प्रदान कर रहे है।